Share on WhatsApp

बीकानेर से गुजरात जा रही बस से 81.49 लाख की नकदी समेत ढाई करोड़ के जेवरात जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर से गुजरात जा रही बस से 81.49 लाख की नकदी समेत ढाई करोड़ के जेवरात जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार

आबूरोड रीको पुलिस द्वारा मंगलवार को आबूरोड-पालनपुर फोरलेन पर स्थित सीमावर्ती मावल चौकी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्श्वनाथ ट्रेवल्स की बस से 81.49 लाख रुपए की नकदी सहित ढाई करोड़ के सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए गए हैं। इस मामले में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाने पर 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए नकदी एवं सोने-चांदी के जेवरात को बस में सीटों के नीचे बनाए गए गुप्त बॉक्स में छिपाया गया था। फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस के अनुसार होली पर्व के मद्देनजर जिले में हवाला कारोबार एवं अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आबूरोड रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चंपावत की अगुवाई में पुलिसकर्मियों द्वारा सीमावर्ती मावल चौकी पर नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा आबूरोड की ओर से गुजरात जा रही पार्श्वनाथ ट्रेवल्स बस को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें 81 लाख 49 हजार 400 रुपए की नकदी, सोने के कुल वजन 1 किलो 770 ग्राम के जेवरात, चांदी के जेवरात व सील्लियां कुल वजन 27 किलो 91 ग्राम पाए गए। नकदी एवं सोने-चांदी के जेवरात को चालक, परिचालक एवं उनके साथियों की बैठने की सीटों के नीचे बनाए गए गुप्त बॉक्स में छिपाकर रखा गया था।पूछताछ के दौरान नकदी एवं सोने-चांदी के परिवहन एवं स्वामित्व को लेकर कोई दस्तावेज नहीं पाए गए। इसके साथ ही आरोपी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इस पर नकदी और जेवरात समेत बस को जब्त कर लिया गया।

पुलिस ने इस मामले में कालूराम पुत्र चोपाराम घांची, हनीफ खान पुत्र मशरू खान, हरिशकुमार पुत्र सोनाराम मीणा एवं सुरेश कुमार पुत्र बाबूलाल झुलावा को गिरफ्तार किया है।मामले में आबूरोड रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चंपावत का कहना है कि बस में जब्त की गई नकदी एवं सोने-चांदी के जेवरात बीकानेर से अहमदाबाद, गुजरात ले जाए जा रहे थे लेकिन इससे पहले कि ये लोग इसमें सफल हो पाते नाकाबंदी के दौरान पकड़े गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *