Share on WhatsApp

पाश्चात्य संस्कृति से युवा पीढ़ी को बचाना हमारा कर्तव्य: बेनीवाल नापासर में प्रबुद्धजन अंलकरण समारोह का हुआ आयोजन

बीकानेर । नापासर के राजीव गांधी स्टेडियम में सोमवार को स्व. भीमसेन चौधरी स्मृति संस्थान द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं के सम्मान में प्रबुद्धजन अलंकरण समारोह आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेन्द्र बेनीवाल पूर्व गृह एवं परिवहन राज्य मंत्री थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता आर. सी. जाट सेवानिवृत सचिव रेलवे बोर्ड ने की। कार्यक्रम में लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के भामाशाहों चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, पानी, पत्रकारिता, समाजसेवा व उद्योगो से सबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों का साफा पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
विशिष्ठ अतिथिगण लाल चन्द आसोपा प्रधान पं.स., बीकानेर, मदन मुंड सदस्य, रामेश्वर लाल कस्वां,एडवोकट ज़फ़र शाह पूर्व पंचायत समिति सदस्य जामसर, जिला परिषद, धर्म चन्द चौधरी सदस्य, पं.स.,डॉ. देव कृष्ण सारस्वत प.चि. अ., पीबीएम डॉ देवेन्द्र चौधरी संयुक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बीकानेर, सफी मोहम्मद सरपंच प्रतिनिधि दाऊदसर, राम धन मेघवाल सदस्य, जिला परिषद, सुभाष नायक सदस्य, पं.स., सुन्दर लाल मुंडा समाज सेवी, शिवदान मेघवाल सिविल इन्जीनियर, सुरेन्द्र गोदारा सदस्य, जिला परिषद, हरी राम गोदारा अध्यक्ष डूंगर कॉलेज छात्र संघ, सुश्री सैय्यद शाहीन पंचायत समिति सदस्य जामसर, भवानी जोशी वरिष्ठ पत्रकार, श्रीमती सरला देवी तावणियां सरपंच नापासर, मंजू देवी सुथार उपसरपंच,रामरतन सुथार, किशन लाल सोनी सेवानिवृत्त एजीएम बीएसएनएल, सवाई सिंह बिठू सेवा निवृत अध्यापक, शिवलाल गोदारा, रामनिवास कुकणा, बुलाकी पारीक सहित आसपास के गाँवो से आये ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *