Share on WhatsApp

हेरिटेज वॉक के साथ शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव,लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों पर थिरके विदेशी पावणे

बीकानेर।अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आगाज आज हेरिटेज वॉक के साथ शुरू हुआ। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया ने हरी झंडी दिखाकर हेरिटेज वॉक को रवाना किया। रामपुरिया हवेली से शुरू हुई वॉक बीकाजी की टेकरी पर समाप्त हुई। इस दौरान बीकाजी की टेकरी पर रंगोली, मेहंदी तथा चित्रकला प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। हेरिटेज वॉक के दौरान स्थानीय लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों विदेशी पावणो को अपने साथ थिरकने पर मजबूर कर दिया। हेरिटेज वॉक के दौरान बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया, जिला कलेक्टर बीपी कलाल,रेंज आईजी ओमप्रकाश सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

*ये होंगे कार्यक्रम*

14 जनवरी तक चलने वाले इस तीन दिवसीय ऊंट उत्सव में ऊंट दौड़ के साथ घुड़दौड़, बीकानेर कार्निवल, हेरिटेज वॉक, क्लासिकल फॉर्म्स ऑफ आर्ट्स, सेलिब्रिटी नाइट व अग्नि नृत्य सहित स्थानीय कला और संस्कृति के रंगों से सराबोर कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। ऊंट उत्सव के पहले दिन लक्ष्मी निवास पैलेस से तीर्थम सर्किल तक दोपहर 2 बजे बीकानेर कार्निवल का आयोजन किया जाएगा। शाम को धरणीधर ग्राउंड में क्लासिकल फॉर्म्स ऑफ आर्ट्स पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और इसके साथ ही लाफ्टर शो का भी आयोजन होगा। 13 जनवरी को ही एनआरसीसी में ऊंट दौड़, ऊंट श्रृंगार, ऊंट डांस तथा ऊंट फर कटिंग जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस दौरान हॉर्स रेस का आयोजन भी किया जाएगा. 13 जनवरी की शाम को ही डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में फोक नाइट, सॉयल्स का सन का आयोजन होगा, जिसमें विख्यात कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी. 14 जनवरी को रायसर की सैंड ड्यून्स में सेलिब्रेटी नाइट सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अन्तर्राष्ट्रीय उंट उत्सव को देखने के लिए बड़ी संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं और रंगारंग कार्यक्रमों का लुत्फ उठाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *