बीकानेर । पश्चिम बंगाल में ट्रेनी महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई दुष्कर्म हत्या का मामला गर्माता जा रहा है। इस घटना को लेकर सीनियर डॉक्टर्स सहित रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर है। वहीं आज एबीवीपी संगठन से जुड़े छात्र-छात्राओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर पश्चिम बंगाल की घटना के विरोध में टायर जलाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नारेबाजी कर इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी की मांग की । प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद पश्चिम बंगाल में ऐसी घटना होना शर्मनाक है। महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई। हमारी मांग है कि इस मामले जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। देश की बेटी को न्याय दिलाने के लिए एबीवीपी उसके परिजनों के कदम पर साथ है।
बाइट छाया पांडे।