बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नत्थूसर गेट के पास दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई है। इस दौरान दोनों पक्ष लड़ते- लड़ते गेट के पास स्थित पुलिस चौकी में घुस गए। वहां भी आपस में खूब लाठी डंडे चले। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय एक पुलिसकर्मी चौकी में ही मौजूद था। वही मारपीट की इस घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों का इलाज पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस चौकी के अंदर मारपीट की घटना होना निंदनीय है। वहीं, सीओ सिटी दीपचंद ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में एक जने को पकड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।