बीकानेर। शहर में पिछले दिनों करीब 36 करोड रुपए की लागत से सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से किए गए सड़क निर्माण में बरती गई धांधली की जांच की मांग को लेकर भाजपा नेता जेपी व्यास के नेतृत्व में सानिवि के मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपकर सड़क की गुणवत्ता की कमिटी बनाकर जांच करने की मांग की कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण में बरती गई अनियमितता की जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आगामी दिनों में आंदोलन किया जाएगा। भाजपा नेता जेपी व्यास ने बताया कि बीकानेर में गत दिनों हुए 36 करोड़ रुपए की लागत से सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में सड़क निर्माण करवाया गया है। सड़क निर्माण में सानिवि ठेकेदार की ओर से निर्धारित मापदंडों का उल्लंघन किया गया है एवं लीपापोती कर सड़क बना दी गई है। अगर सड़क निर्माण में व्याप्त इन गड़बड़ी की जांच कमिटी बनाकर की जाए और दोषी अधिकारियों ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।इस दौरान पीडी सिंह राठौड़,बाबूलाल गहलोत, ओम रामावत,शिवशंकर सोनी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।