Share on WhatsApp

पति ही निकला पत्नी का हत्यारा: पारिवारिक कलह के कारण मौत के घाट उतारा,मौत को हादसे का रूप देने के लिए नहर में डूबाई कार

बीकानेर। छतरगढ़ क्षेत्र के गांव आरडी 660 नहर में गिरने से विवाहिता की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मामले को लेकर मृतक महिला के पिता ने पति के विरुद्ध छतरगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है। झूंझनू के चिड़ावा के रहने वाले पिता भगवानाराम ने सियासर पंचकोसा निवासी अनूप धानक, सुंदर धानक, शंकर धानक पर रेणु की हत्या का आरोप लगाया है। रेणू के पिता ने पति समेत ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए तंग करने और कार को जानबूझकर नहर में गिराकर हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल छतरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, इस मामले की जांच खाजूवाला सीओ विनोद कुमार कर रहे हैं। दो दिन पहले आरडी 660 में कार गिर गई थी । इस हादसे में पति अनूप धानक कार से कूदकर जान बचा ली थी जबकि उसकी पत्नी रेणु की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *