बीकानेर।श्री डूंगरगढ़ में भीषण हादसा सामने आया है। हादसे में कार व ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चार की मौत दो घायल,बीकानेर रोड़ पर रिलायंस पंप के पास हुआ हादसा,टक्कर इतनी भीषण थी कि कार चकनाचूर हो गई,थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मृतक शिमला, सरदाशहर निवासी है तथा इनके परिजनों से संपर्क कर शिनाख्त करवाई जा रही है,आपणो गांव सेवा समिति व 108 टीम ने पहुँचाया अस्पताल,गम्भीर घायलों को बीकानेर किया रैफर, पुलिस पहुंची मौके पर।