बीकानेर-जयपुर हाईवे पर बिग्गाबास रामसरा बस स्टैंड के पास अल सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जयपुर और बीकानेर की ओर से आ रहे ट्रक और कंटेनर की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक और कंटेनर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। एक ट्रक में मूंगफली और कंटेनर में टाइल्स भरी हुई थीं, जो सड़क पर बिखर गईं। ग्रामीणों और 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया।घटना की जानकारी मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के एएसआई रविंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। मृतकों के शव वाहनों में फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने के लिए कटर का सहारा लिया गया। हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे सुचारू करने में पुलिस और स्थानीय लोगों को को काफी मशक्कत करनी पड़ी।