
बीकानेर जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र में बीती रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। हादसा बदरासर के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी।दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि मोटरसाइकिल पूरी तरह चकनाचूर होकर सड़क किनारे गिरी हुई थी। वहीं, कार दुर्घटनाग्रस्त हालत में सड़क पर खड़ी थी, जिसका आगे का बायां टायर फट चुका था। पुलिस के मुताबिक, हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार तीन में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था, जिसे राहगीरों की मदद से ट्रोमा सेंटर पीबीएम अस्पताल भेजा गया।पप्पूराम (35 वर्ष) पुत्र अणदाराम, निवासी हुकमाराम (36 वर्ष) पुत्र चम्पाराम किशोरराम (50 वर्ष) पुत्र भोमाराम, सभी निवासी भरुपावा, ग्राम पंचायत बदरासर जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
हादसे के समय मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वे भी अपनी मोटरसाइकिल से पीछे चल रहे थे। उन्होंने देखा कि कार चालक ने लापरवाही और तेज गति से गाड़ी चलाते हुए मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सवार बुरी तरह घायल हो गए।
*कार चालक मौके से फरार*
हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में दो लोग सवार थे। पुलिस ने कार के नंबर (RJ07CB2260) और मोबाइल ट्रेसिंग के जरिए कार मालिक की पहचान की, जो बदरासर का ही रहने वाला बताया जा रहा है।
*परिजनों में शोक की लहर*
जैसे ही हादसे की खबर मृतकों के गांव पहुंची, परिजन और स्थानीय लोग ट्रोमा सेंटर में इकट्ठा हो गए। इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार कार चालक की तलाश जारी है।