
बीकानेर। होली की मस्ती में पूरा शहर सराबोर हो गया है। हर गली-मोहल्ले में रंग, गुलाल और खुशियों का माहौल है। जाति, धर्म और भाषा की सीमाओं को तोड़ते हुए लोग एक-दूसरे को जमकर रंग लगाया और होली की शुभकामनाएं दी।सात समंदर पार से आए विदेशी मेहमान भी इस रंगीन उत्सव का आनंद लेते दिखे। शहर के दाऊजी मन्दिर के पास विदेशी सैलानियों ने स्थानीय लोगों के साथ जमकर होली खेली।एक दूसरे के अबीर गुलाल लगाकर विदेशी पावणो ने भारतीय संस्कृति का अनुभव लिया और खुद को इस उत्सव का हिस्सा बनाकर बेहद खुश नजर आए।वहीं, फ्रांस से आई लिली रंगों के त्योहार को लेकर खासी उत्साहित दिखी लिली ने बताया कि आज से पहले रंगों के इस त्योहार के बारे में सुना ही था आज देखकर बहुत ही । अपने साथियों और विदेशी मेहमानों के साथ रंग-गुलाल उड़ाते हुए उसने इस पर्व का पूरा आनंद लिया।बीकानेर की होली अपनी अनूठी परंपराओं के लिए जानी जाती है। यहां के खास अंदाज में मनाई जाने वाली होली का रंग इन विदेशी मेहमानों के मन में उत्साह और उमंग भर दिया।