बीकानेर। जयनारायण व्यास कालोनी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। क्षेत्र के शिवबाड़ी में पुराने पोस्ट ऑफिस के पास घर के बाहर खेल रहे सात साल के बच्चे को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद भी कार चालक नहीं रुका और बच्चे के ऊपर से कार निकालकर भाग निकला। गंभीर रूप से घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा आज सुबह का है। 7वर्षीय विराट नागौर से अपने नाना ब्रह्म देव सरगरा के घर आया हुआ था और अपने घर के आगे खेल रहा था। अचानक तेज गति से आती एक कार ने उसे टक्कर मार दी। लेकिन इसके बाद भी कार नहीं रुकी और उसके ऊपर से निकल गई। मौके पर मौजूद लोग विराट को तुरंत पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विराट की मौत की सूचना मिलने पर घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।