बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी गुरूवार को चार दिवसीय दौरे पर बीकानेर आएंगे और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।भाटी गुरूवार की रात दस बजे बीकानेर पहुंचेंगे। वे शुक्रवार को प्रातः 11 बजे करमीसर से कोलासर नवीनीकृत सड़क का, दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत स्वरूपदेसर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का तथा स्वरूपदेसर से सुजानदेसर मिसिंग लिंक रोड़ का लोकार्पण करेंगे।उच्च शिक्षा मंत्री ग्राम पंचायत पलाना में दोपहर 01 बजे पलाना से जांगलू मिसिंग लिंक रोड़ का तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,पलाना में नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का तथा दोपहर 3 बजे ग्राम पंचायत लालमदेसर में लालमदेसर से तेमड़ाराय मिसिंग लिंक रोड तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लालमदेसर में नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का लोकार्पण करेंगे।उच्च शिक्षा मंत्री शनिवार को प्रातः 11 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांगड़सर में नव-निर्मित कक्षा-कक्षों का, दोपहर 1 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मिठड़िया में नव निर्मित कक्षा-कक्षों का लोकार्पण करेंगे तथा किसान पथ मिठड़िया से सुथारों की ढाणियां (ग्रांधी मार्ग) तक का शिलान्यास करेंगे। इसी प्रकार सायं चार 4 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गड़ियाला में विधायक निधि कोष से स्वीकृत आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एम्बुलेंस भेंट करेंगे।उच्च शिक्षा मंत्री भाटी रविवार को सुबह 11 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अक्कासर में विधायक निधि कोष से निर्मित टिन शेड का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा दोपहर 12.30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांडासर में नव निर्मित कक्षा-कक्षों का लोकार्पण और दोपहर 1.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गजनेर को विधायक निधि कोष से स्वीकृत आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एम्बुलंेस भेंट करेंगे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चानी में दोपहर 3 बजे नव निर्मित कक्षा-कक्षों का और सायं 4.30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी में नव निर्मित कक्षा-कक्षों का लोकार्पण करेंगे।