Share on WhatsApp

फर्जी दस्तावेज से पाई जीएनएम की नौकरी गजनेर सीएचसी में तैनात रोहिताश जाट गिरफ्तार

फर्जी कंपाउंडर 6 महीने तक करता रहा नौकरी

 

 

 

बीकानेर जिले के गजनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फर्जी दस्तावेज पर जीएनएम के पद पर नौकरी करने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग को कर्मचारी पर संदेह हुआ तो विभागीय जांच करवाई गई। इस दौरान जांच में फर्जीवाड़ा सामने आने पर आरोपी युवक पर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने भरतपुर निवासी रोहिताश जाट को गिरफ्तार कर लिया है। गजनेर एसएचओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि भरतपुर के नदबई निवासी रोहिताश जाट फर्जी दस्तावेज से जीएनएम के पद पर नौकरी कर रहा था। सीएचसी प्रभारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी रोहिताश को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार गजनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रिक्त पद की सूचना पर आरोपी रोहिताश ने फर्जी दस्तावेज पेश कर जीएनएम की नौकरी हथिया ली थी जिसके बाद सैलरी बनाने के दौरान दस्तावेजों को लेकर विभाग के कर्मचारियों को शक हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *