बीकानेर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस (20 अगस्त) सद्भावना दिवस के उपलक्ष में गुरुवार को सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा आयोजित करवाई गईं। कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित प्रतिज्ञा समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा ने जिला कलक्टर कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिज्ञा दिलाई। उन्होंने जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता एवं सद्भावना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत अथवा संवैधानिक तरीके से सुलझाने की प्रतिज्ञा दिलवाई। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी बीकानेर अशोक कुमार विश्नोई, उप विधि परामर्शी नटवरलाल आचार्य, कार्यालय अध्यक्ष नवल सिंह, मनीष शर्मा सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।