Share on WhatsApp

प्रशासन के साथ पूर्व मंत्री भाटी की वार्ता,अनशन तीन दिन तक के लिए स्थगित

बीकानेर।पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की ओर से पानी, बिजली सहित अन्‍य जनसमस्‍याओं को लेकर किया जा रहा आमरण अनशन प्रशासन के आश्‍वासन के बाद स्‍थगित कर दिया है। तीन दिन में यदि उनके द्वारा उठाए गाए मुद्दो का निराकरण नहीं होने पर दोबारा आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है। पूर्व मंत्री भाटी ने बताया कि प्रशासन के अधिकारियों के साथ सकारात्‍मक वार्ता हुई है।उन्‍होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा उन्हें शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पानी और बिजली की पर्याप्‍त उपलब्‍धता का आश्‍वासन दिया गया है। बिजली कटौती को लेकर शहर व गांव को लेकर बरते जा रहे भेदभाव को दूर करने, बिजली के ढीले तारों को दुरुस्‍त कराने की मांग जल्‍द पूरी करने तथा चारे की किल्‍लत को दूर करने पर हामी भरी है। आवारा पशुओं को सेवा शिविरों में रखने की बात कही गई है।इसके अलावा शहर में बढ़ते अपराधो को रोकने के लिए अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने की बात भी कही गई हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *