बीकानेर। घने कोहरे का कहर नजर आने लगा है।कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। जिससे सड़क हादसों की घटनाएं सामने आ रही है। कोहरे के चलते जयपुर रोड बाईपास पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है।हो गया है।घने के कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम थी, जिसके चलते कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई । इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है। जानकारी के मुताबिक ये सभी बीएसएफ के जवान है। सभी ट्रैनिंग पीरियड में एक साथ थे छुट्टी मिलने के बाद सभी दोस्त दिल्ली से जैसलमेर घूमने के लिए जा रहे थे। हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे। गाड़ी के डिवाइडर से टकराने के बाद सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने पर आसपास मौजूद लोगों की मदद से सभी घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया।जहां पर चिकित्सकों ने साहिल यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि इस हादसे में शशिकांत यादव,सचिन,करन गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है।