बीकानेर, 11 मार्च । पूर्व राजमाता श्रीमती सुशीला कुमारी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को वीर सावरकर संस्था की ओर से पीबीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग में 1500 चश्मे वितरित किए। कार्यक्रम में बीकानेर (पूर्व) विधायक सिद्धि कुमारी बतौर अतिथि मौजूद रहीं।इस दौरान सभी ने पूर्व राजमाता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व राजमाता गरीब, वंचित और पीड़ितों की मददगार थी। उन्होंने जीवनपर्यंत सक्रिय रहकर मानवता की सेवा की।
इस अवसर पर पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी.के. सैनी ने अस्पताल में उपलब्ध, नेत्र जांच, सर्जरी दवाइयों आदि के संबंध में जानकारी दी।इस दौरान पूर्व सांसद सी आर चौधरी, ईएनटी प्रभारी डॉ. मुरली मनोहर, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा,उम्मेदसिंह राजपुरोहित,मंडल अध्यक्ष अजय खत्री,मोहनसिंह राठौड़,रामकुमार व्यास सहित अन्य अस्पताल स्टाफ व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।