जयपुर।राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी पर फायरिंग हुई है। जानकारी के अनुसार गोगामेड़ी को गोली लगी है। जिनको जयपुर के मेट्रो मास अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी अनुसार गोगामेड़ी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। यह घटना जयपुर के श्याम नगर इलाके में हुई। जहां फायरिंग करने वाले बदमाश गाड़ी में सवार होकर आये थे, जिन्होंने गोगामेड़ी पर फायरिंग की। उसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी करवायी। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि फायरिंग करने वाले बदमाश कौन थे। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।