बीकानेर। शहर में गर्मी का सितम जारी है। तेज गर्मी और लू के थपेड़ों से आमजन काफी परेशान हैं।बीकानेर में फिलहाल आगामी कुछ दिनों भीषण गर्मी लोगो को झुलसाएगी।सोमवार कोबीकानेर का तापमान 46 डिग्री के पार दर्ज किया गया है। वैशाख महीने में बीकानेर समेत प्रदेश भर में गर्मी और लू का दौर देखने को मिल रहा है। इसी बीच तापमान आए दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा है। बढ़ते तापमान से आमजन की दिनचर्या भी काफी प्रभावित हो रही है।बीकानेर के ग्रामीण अंचलों में तापमान 47 डिग्री तक पहुंच चुका है।मौसम विभाग ने मंगलवार को संभाग के चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिले में गर्मी और तेज होने के साथ ही हीटवेव चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 13 मई तक पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा। इस बीच आमजन को गर्मी से खास ध्यान रखने के लिए अलर्ट जारी किया गया है ताकि लू की चपेट में आने से बचा जा सके।