बीकानेर। बीकानेर गजनेर थाना इलाके के कोडमदेसर में फाग उत्सव के दौरान डीजे बजाने की बात को लेकर दो गुट आपस में उलझ गये। मामूली बात पर हुए इस विवाद ने झगड़े का रूप ले लिया। झगड़े में एक पक्ष के कुछ युवकों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। चाकू बाजी की इस घटना में एफसीआई गोदाम के पास इन्द्रा कालोनी निवासी धरमू उर्फ जयप्रकाश भाटी पुत्र हनुमान भाटी के पेट कुल्हे पर चाकू से कई वार किए गए हैं। घायल युवक को पीबीएम अस्पताल लाया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी के आधार पर गजनेर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।