बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार सुबह मिलें युवक के हत्या के मामले को पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा लीं हैं। पुलिस को हत्या के पीछे अवैध सम्बन्ध के चलते युवक की हत्या का अंदेशा था। पुलिस कार्रवाई के दौरान घटना स्थल से मिले साक्ष्य के आधार पर हत्या के शक की सुई युवक के परिवार पर गई । पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए युवक के चाचा को गिरफ्तार किया।
युवक के अपनी ही चाची से अवैध संबंध थे। जिसके चलते चाचा डालूराम ने युवक की हत्या कर शव को ऊंटगाडे में डालकर सड़क किनारे फेंका। डालूराम की पत्नी ने अपने भतीजे के साथ अवैध संबंधों के खुलासे के बाद लखासर के पास ट्रेन के आगे आकर कूदकर आत्महत्या कर ली।