बीकानेर। जिले के कोलायत स्थित आदेश महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा में कॉलेज की फ्लाइग स्क्वॉड की टीम ने मुन्ना भाई को दबोचा है। दरअसल कालेज में इन दिनों स्नातक की परीक्षाएं चल रही है। आज सुबह एडमिट कार्ड पर फोटो मिलान के दौरान यह खुलासा हुआ। आदेश महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पुरुषोत्तम पुरोहित ओर से दर्ज अपनी रिपोर्ट में बताया कि सुबह की पारी में बीए पार्ट 2nd राजनीति विज्ञान का प्रथम पत्र था। इस दौरान प्रदीप कुमार नामक स्टूडेंट की जगह डमी केंडिडेट दिखा। संदेह होने पर पूछताछ की तो वह फर्जी छात्र निकला।युवक ने अपना नाम कपिल बिश्नोई पुत्र त्रिलोकचंद बिश्नोई निवासी चक विजयसिंहपुरा बताया है।