मेटा के अंतर्गत आने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम आज अचानक ठप पड़ गया है। खास बात यह है कि न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में फेसबुक का सर्वर डाउन हो गया है। यूजर्स को लॉग इन करने में लोगों को दिक्कत आ रही है। वहीं जिन यूजर्स का पहले से ही फेसबुक लॉग इन था, उनके सेशन अचानक एक्सपायर हो गए थे। फेसबुक और इंस्टाग्राम काम नहीं कर रहा है।कई लोगों के फेसबुक अकाउंट खुद से ही लॉग आउट हो रहे हैं। जबकि इंस्टाग्राम के कई फीचर्स काम नहीं कर रहे हैं। आधे घंटे से ज्यादा हो चुके हैं अब तक फेसबुक और इंस्टाग्राम दुनिया के कई हिस्सों में बंद हैं। लोग X पर लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन फेसबुक की तरफ से अब तक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है। आम तौर पर फेसबुक ये नहीं बताता है कि फेसबुक की सर्विसेज डाउन क्यों हैं।