राजस्थान में होने जा रहे चुनाव के विरोध को देखते हुए अब चुनाव आयोग ने राजस्थान में चुनाव की तारीख बदल दी है। अब 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को चुनाव होगा। दरअसल, जिस दिन चुनाव की तारीख घोषणा हुई उसी दिन से विरोध शुरू हो गया था। क्योंकि देवउठनी एकादशी पर अबूज सावा है, जिसके चलते मतदान प्रतिशत कम होने की संभावना थी। साथ ही जिन घरों में शादियां होनी है उन परिवारों को भी कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता। ऐसे में चुनाव तारीख का विरोध शुरू हुआ और आखिरकार चुनाव आयोग को चुनाव की तारीख बदलनी पड़ी।