बीकानेर। कुर्बानी का पर्व ईद उल अजहा आज हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बीकानेर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बकरीद पर एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दे रहे हैं। बीकानेर की बड़ी ईदगाह के मैदान में मुस्लिम धर्मावलंबी ईद उल अजहा की नमाज पढ़ने जुटे। तो मस्जिदों में अमन की दुआ की जा रही है। गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बीकानेर के बड़ी ईदगाह के बाहर सुबह से ही भारी भीड़ जुटी। नमाजियों ने मुल्क में शांति, तरक्की, खुशहाली और भाईचारा के लिए दुआ पढ़ी। ईद उल अज़हा की नमाज शहर काजी शाहनवाज हुसैन के निर्देशन में पढ़ी गई ।नमाज अदा होने के बाद सभी लोगों ने हाथ उठाकर अल्लाह से दुआ की। साथ ही देश में अमन चैन के लिए दुआ की गई। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। तो मुस्लिम बंधुओं ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाईयां भी दी।नमाज के बाद लोगों ने अपने घरों में जाकर कुर्बानी की रस्म अदा करेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से शहर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहा।
बाइट शाहनवाज हुसैन,शहर काजी।
बाइट हाफिज फरमान अली मुस्लिम धर्मगुरु।