बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, मुक्ताप्रसाद नगर में समग्र शिक्षा की ओर से मुख्यमंत्री विद्यादान कोष योजना के तहत बनने वाले 5 कक्षा कक्षा मय बरामदा और चारदीवारी कार्य का शिलान्यास किया। इन कार्यों पर 50.61 लाख रुपए व्यय होंगे।
इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि मुक्ता प्रसाद नगर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस क्षेत्र को विकास के दृष्टिकोण से उन्होंने गोद लिया हुआ है। उन्होंने बताया कि मुक्ताप्रसाद नगर में 6 करोड रुपए की लागत से शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाया जा रहा है। इससे मुक्ता प्रसाद और आसपास की कॉलोनियों के हजारों लोगों को स्तरीय चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि मुक्ता प्रसाद नगर के पार्कों की स्थिति सुधारने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मुक्ता प्रसाद नगर के सेक्टर 12 के पार्क के लिए विधायक निधि से सात लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य अगले छह महीनों में पूर्ण हो जाए तथा इनकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना संचालित की जा रही है। मुक्ता प्रसाद नगर का प्रत्येक परिवार इस योजना से जुड़े, इसके लिए कॉलोनी के जागरूक नागरिक डोर टू डोर सर्वे करते हुए इस कॉलोनी को आदर्श क्षेत्र बनाएं। उन्होंने सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी दी।
स्कूल के प्रधानाचार्य जुगल हर्ष ने बताया कि सत्र 2016-17 से स्कूल लगातार फाइव स्टार रैंक हासिल कर रही है। इस वर्ष यह उपलब्धि हासिल करने वाली शहर की एकमात्र स्कूल है। गत वर्ष 12वीं के परिणाम में यहां के तीन चौथाई विद्यार्थियों ने फर्स्ट डिवीजन हासिल की।
*स्मार्ट क्लास का किया उद्घाटन*
इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने स्कूल परिसर में तैयार किए गए स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। स्मार्ट टीवी पर उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को निजी स्कूलों जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुरेंद्र सिंह भाटी, रमसा के एडीपीसी गजानंद शर्मा, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी, दिनेश शर्मा और संजय वशिष्ट आदि मौजूद रहे।
*शिक्षा मंत्री ने किया पौधारोपण* इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कॉलोनी के सेक्टर 7 के होली गार्डन में पौधारोपण किया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों का आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएं और इनकी देखभाल करें। इस दौरान पूर्व न्यासी अरविंद मिढ्ढा सहित अनेक लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने स्कूली बच्चों को आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में बताया तथा कहा कि देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले लोगों के प्रति कृतज्ञता अर्पित करें। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान में अधिकाधिक भागीदारी का आह्वान भी किया।