बीकानेर, 19 मार्च। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने रविवार को श्री नेहरू शारदा पीठ पी.जी. महाविद्यालय के छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम के अधिष्ठाता पं. रामेश्वरानंद महाराज ने की।
इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि युवा हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है। ये अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग देश हित में करें। इसके और अधिक बेहतर परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने छात्र राजनीति को सक्रिय राजनीति की पहली पाठशाला बताया तथा कहा कि निर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारी महाविद्यालय और छात्र हित को ध्यान में रखते हुए कार्य करें।
पंडित रामेश्वरानंद महाराज ने कहा कि युवा संयमित दिनचर्या अपनाएं तथा राष्ट्रभक्ति की भावना को सर्वोपरि मानते हुए आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में माता-पिता और गुरुजनों की सेवा और उनके प्रति आदर भाव रखने की सीख दी गई है। युवाओं को इसका अनुसरण करना चाहिए।
इस अवसर पर उद्योगपति जुगल राठी, पार्षद प्रफुल्ल हटीला तथा श्याम सुंदर पारीक ने भी विचार व्यक्त किए। इससे पहले महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बिस्सा ने स्वागत उद्बोधन दिया। डॉ. गौरी शंकर प्रजापत ने महाविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी। वरिष्ठ अधिवक्ता और नागरिक शिक्षा समिति सचिव अजय पुरोहित ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन किया तथा अध्यक्ष कृतिका पारीक, उपाध्यक्ष जयकिशन जोशी, महासचिव राजेश साध, संयुक्त सचिव प्रतीक कांटिया सहित अन्य पदाधिकारियों का सम्मान किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता एयर नागरिक विकास समिति अध्यक्ष किशन सांखला, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष विक्रम सिंह, भंवर कूकणा और मुरली स्वामी आदि बतौर अतिथि मौजूद रहे।