Share on WhatsApp

पेयजल संकट: शहर के इस इलाके में पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर लोगों ने किया रास्ता जाम,देखें वीडियो

बीकानेर। जिले में नहरबंदी के चलते पेयजल के लिए संकट से जूझ रहे  शहर वासियों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है।शहर के ज्यादातर हिस्सों में पेयजल की भारी किल्लत हो गई हैं, ऐसे में लोगों को पेयजल के लिए मारामारी करनी पड़ रही है। बीकानेर के वार्ड नंबर 77 में पानी की किल्लत को लेकर लोगो का गुस्सा फूट पड़ा।पुलिस लाइन चौराहे के पास लोगो ने पानी की मांग को लेकर सड़क जाम कर अपना विरोध जताया।इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियां, बच्चें हाथो मैं पानी की बलिया, मटकियां लेकर रोड पर बैठ गई। इस दौरान दोनों ओर से रास्ता जाम हो गया। वार्ड पार्षद मनोज जनागल ने बताया कि पूरे 77नंबर वार्ड मैं पिछले कई दिनों से जल संकट बना हुआ है। पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को बार बार अवगत करवाने के बावजूद पानी को लेकर आज तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है।पीएचईडी के निशुल्क पानी के टैंकर उपलब्ध करवाने को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा चुके है। पर्याप्त जलापूर्ति नहीं मिलने के अभाव में कई मर्तबा टैंकर भी मंगवाने पड़ रहे हैं ।सुबह सवेरे होने वाली पेयजल आपूर्ति में लोग सभी अपने काम धाम छोड़कर पेयजल का जुगाड़ करने में व्यस्त देखे जा सकते हैं अधिकारियों के बार-बार आश्वासन के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होने के चलते आज पीएचईडी विभाग के दफ्तर में पहुंचे हैं लेकिन दफ्तर में कोई अधिकारी मौजूद नहीं है।। एईएन,जेईएन को कई बार फोन कर चुके है लेकिन अधिकारी फोन ही नही उठा रहे थकहार कर हमें रोड जाम करनी पड़ी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *