बीकानेर ।स्व. विधायक गोपाल कृष्ण जोशी की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। आयोजन में बीकानेर पश्चिम से विधायक डॉ गोपाल जोशी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने डॉ जोशी के जीवन से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए डॉ जोशी को उनकी सिद्धांतवादी राजनीति के पुरोधा बताते हुए कहा कि डॉ जोशी हर बात को तर्क के साथ रखते थे ।यह विचार केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने डॉ जोशी की द्वितीय पुण्यतिथि पर किराडूओ की बगीची में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान रखे।इस दौरान महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि बाऊ सा एक आदर्श व्यक्तित्व के धनी थे ,उनके व्यक्तित्व से आज की पीढ़ी को सीखना चाहिए उन्होंने अपने जीवन काल में संघर्ष कर राजनीति,समाजिक, व्यवसायिक क्षेत्र में खुद को प्रतिष्ठापित कर नए प्रतिमान स्थापित किए। बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ गोपाल कृष्ण जोशी की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके समर्थकों ने बीकानेर में डॉक्टर जोशी की स्मृति में एक पार्क का नामकरण और उनकी प्रतिमा लगाने की मांग महापौर व केंद्रीय मंत्री से की। श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम की शुरुआत गोकुल जी जोशी ने गणेश वंदना के पश्चात बाऊ सा के जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए की। कार्यक्रम में गोकुल जी जोशी की पोती नंदनी जोशी ने बाऊ सा की जीवन पर आधारित प्रेरणादायक कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत मे पौत्र विजय मोहन जोशी ने सभी आगुंतकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में श्याम जोशी, गोकुल जोशी, जगमोहन जोशी, हरिमोहन जोशी, डॉ श्री मोहन जोशी,विजय मोहन जोशी, ऋषि मोहन जोशी,शहर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, अविनाश जोशी, सत्यप्रकाश आचार्य, सुरेंद्र सिंह शेखावत, कुमार किराडू, , तनवीर मालावत आदि ने बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ गोपाल कृष्ण जोशी के जीवन पर विचार व्यक्त किए।