Share on WhatsApp

डॉक्टरों की चेतावनी, कोरोना के नए वैरिएंट हो सकते हैं घातक, भीड़ में जाने से बचें

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लोगों को आगाह किया है। उनका कहना है कि बाहर जाने वाले लोगों को सतर्कता बरतनी होगी। डॉक्टरों ने भीड़ में जाने से पहले मास्क लगाने व बुजुर्ग लोगों को बहुत जरूरी होने पर ही बाहर जाने की सलाह दी है।सीआईआई पब्लिक हैल्थ काउंसिल के चेयरमैन और एम्स दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा, ”कोरोना के नए वैरिएंट आने की संभावनाएं हैं। कोरोना के नए वैरिएंट बदलाव के साथ आते हैं। अब स्थिति बदल गई है, इससे पहले टीकाकरण नहीं हुआ था लेकिन अब लोगों को वैक्सीन लग चुकी हैं और वायरस के खिलाफ उनमें प्रतिरोधकता विकसित हो चुकी है।”उन्होंने आगे कहा, ”अगर आप बाहर खासकर भीड़ वाले स्थानों में जा रहे हैं तो मास्क जरूर पहनें। उच्च जोखिम वाले और बुजुर्ग लोगों को बाहर जाने से बचना चाहिए क्योंकि उनके संक्रमित होने की संभावना ज्यादा है। ऐसी संभावना कम है कि लोग अस्पताल में भर्ती होंगे या आईसीयू में भर्ती होंगे।”

 

मेदांता हॉस्पिटल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. नरेश त्रेहान ने कहा, ”कोरोना वायरस कई परिवर्तनों से गुजरेगा। इससे पहले भी वायरस जब भी परिवर्तित (म्यूटेट) हुआ है, यह पहले से कुछ कमजोर हुआ है जैसा कि हमने ओमिक्रॉन के मामले में देखा। नए वैरिएंट और ज्यादा प्रभावशाली होंगे और फैलेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *