चूरु के सादुलपुर के वार्ड 18 के रहने वाले एक दिव्यांग व्यक्ति की किसी अज्ञात ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी है । सूचना के बाद थाना अधिकारी कृष्ण कुमार बलोदा मौके पर पहुँचे तथा घटनास्थल का मौका निरीक्षण किया ।डीएसपी ब्रजमोहन असवाल ने बताया कि वार्ड नंबर 18 रेलवे फाटक के नजदीक मकान में निवास करने वाल विजय बडेसरा उम्र 42 वर्ष निवासी नवा हमीरवास हाल सादुलपुर निवासी अपने छोटे भाई संजय के साथ ही रहता था । किसी अज्ञात व्यक्ति विजय कुमार के मकान में घुसकर धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । आपको बता दें की लाश बुरी तरह खून से सन्नी हुई मिली।घटना के बाद लोग दंग रह गए । हत्यारे ने बुरी तरह से वार किया जिसके कारण मकान की दीवार भी खून से सन्न गई । मृतक के शरीर पर धार दार हथियार से वार किए गए जिससे दाहिना हाथ भी आधा कट्टा हुआ था
एफ एस ल व डॉग स्क्वायड टीमो ने साक्ष्य जुटाए है वही पुलिस ने मर्डर के जल्द खुलासे के लिए कहा है। शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया