भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में कुल 58 टिकट घोषित किए गए हैं। इनमें से बीकानेर जिले में कोलायत सीट पर फिर से पूर्व सांसद महेंद्र सिंह भाटी की पत्नी पूनम कंवर को मैदान में उतारा है। पुनम कंवर पिछले चुनाव में भी भंवरसिंह भाटी के सामने थी। भाजपा ने खाजूवाला से भाजपा ने पूर्व संसदीय सचिव डा.विश्वनाथ मेघवाल पर एक बार फिर भरोसा जताया है।