बीकानेर। जिले के लूणकरणसर में एसीबी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पेशकार को रिश्वत लेते हुए दबोचा है। लूणकरणसर एसडीएम के पेशकार किशन सिंह को बीस हजार की रिश्वत लेते हुए एसीबी के सीआई गुरमेल सिंह ने दबोचा है। किशन सिंह ने भरत पारीक से सीआरपीसी धारा 122 के मामले में मदद करने के एवज में पचास हजार रुपये मांगे थे। जिसके बाद आरोपी को आरसीपी कॉलोनी स्थित उसके आवास से बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। फिलहाल घूसखोर पेशकार को पूछताछ के लिये पुलिस स्टेशन ले जाया गया है ।