बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में मोहता सराय में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया। जब मोहता सराय इलाके में भरभराकर एक साथ दो मकान गिर गये । अचानक हुए इस हादसे से आस पास के लोग सहम गए। गिरे हुए मकानों से सटे हुए कई मकान गिरने की संभावना बनी हुई है। ये सभी मकान बजरी की खान के ऊपर बने हुए और आगे बड़ा खड्डा है जिससे बारिश होने पर बजरी खिसकने से मकानों ने अपनी जगह छोड़ दी जिससे मकान गिर गये। बाबूलाल नामक युवक का मकान है और उसके पड़ोसी का भी मकान क्षतिग्रस्त हुआ है।