बीकानेर। रतन बिहारी पार्क के पीछे पार्किंग में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान फड बाजार टाल के पास रहने वाले प्रहलाद सिंह पुत्र लाधू सिंह राजपूत उम्र 37 वर्ष के रूप में हुई। मृतक आदतन शराबी बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर खिदमतगार खादिम सोसायटी के शोएब, जाकिर व असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत, मोहम्मद जुनैद खान, ताहिर हुसैन रमजान, रामा ओड, अब्दुल सत्तार आदि एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।