बीकानेर । जिले के श्री डूंगरगढ़ थाना इलाके के सरदारशहर रोड पर कांकड़ भैरू मंदिर के पास एक लग्जरी गाड़ी में मिले युवक युवती के शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरदारशहर रोड पर सडक़ के किनारे खड़ी एक लग्जरी गाड़ी में एक महिला व पुरुष है जिनके मुंह से झाग निकल रहे थे। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना श्री डूंगरगढ़ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी के शीशे तोड़कर युवक युवती को श्री डूंगरगढ़ सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस गाड़ी के नंबरों के आधार जांच शुरू की तो दोनों की शिनाख्त निनान भादरा निवासी प्रियंका पुत्री प्रताप सिंह व साहूवाला भादरा निवासी संदीप पुत्र पालाराम महरिया के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया प्रथम दुष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। दोनों मृतकों ने जहर का सेवन किया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को मोर्चरी में रखवाया दिया गया है