बीकानेर में लगभग तीन महीने के बाद कोरोना के मामले फिर से सामने आने लगे है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 30 नए पॉजीटिव मिले है। सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार ने बताया कि बीकानेर में आज 4 पॉजीटिव मिले है। जिनमें 3 रामपुरा बस्ती और एक देशनेाक से मिला है। उन्होंने बताया कि बीकानेर में अब कुल 10 एक्टिव केस है। दिसम्बर के बाद अचानक से मार्च में बीकानेर के कोरोना के मामले मिलने शुरू हुए है। कोरोना पाज़िटिव मिलने के स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है।सीएमएचओ डॉ पंवार ने बताया कि सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाए ।इसके साथ ही सैंपलिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए है। डॉ. अबरार ने कहा कि आमजन भी इसके प्रति जागरूक रहे और उचित दूरी के साथ-साथ नियमों की पालना करें ताकि कोरोना के मामले फिर से ना बढ़े।