Share on WhatsApp

राष्ट्रपति पद पर आदिवासी महिला को देखकर परेशान है कांग्रेस, राष्ट्रपति से माफी मांगे सोनिया गांधी: गजेन्द्र सिंह शेखावत

राष्ट्रपति पद पर आदिवासी महिला को देखकर परेशान है कांग्रेस, राष्ट्रपति से माफी मांगे सोनिया गांधी: गजेन्द्र सिंह शेखावत

बीकानेर। केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत निजी दौरे पर बीकानेर में रहे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को लेकर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है। सोने के चम्मच लेकर पैदा हुए लोगों को देश की राष्ट्रपति की कुर्सी पर कोई आदिवासी महिला बैठ जाएं तो भी उनको राष्ट्रपति नहीं गरीब आदिवासी ही दिखाई देती है। यह राष्ट्रपति के पद की गरिमा का अपमान है।उनके बयान से देश के दस करोड़ आदिवासियों का मन आहत है। उन्हें राष्ट्रपति के पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए। सोनिया गांधी, कांग्रेस को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। केंद्रीय बजट पर कांग्रेस के बयानों पर पलटवार किया शेखावत ने कहा कि बजट पूरे देश के विकास पर केंद्रित है, न कि किसी एक राज्य पर। उन्होंने बिहार के बजट को लेकर हो रही बयानबाजी पर कहा कि “केवल बिहार ही मखाने का उत्पादक नहीं है” और कांग्रेस बिहार में हार के डर से इस तरह के बयान दे रही है।दिल्ली चुनाव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की चमक अब फीकी पड़ गई है और उनकी विदाई का समय आ गया है। दिल्ली की जनता उनके चाल चरित्र चेहरे को पहचान चुकी हैं। महाकुंभ में विपक्ष द्वारा अव्यवस्थाओं के आरोपों पर उन्होंने कहा कि जब न्यायिक जांच और एसआईटी गठित हो चुकी है, तो बेवजह आरोप लगाना सही नहीं।इसके अलावा, जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाने पर उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया और कांग्रेस नेता शशि थरूर पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें हिंदुत्व की सही जानकारी नहीं है, वे इस पर बयानबाजी न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *