दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय पर चल रही बैठक में राजस्थान की 14 सीटों पर मंथन हुआ। इसमें से 10 पर सहमति बन चुकी है। सूत्रों के अनुसार कल शाम 6:00 बजे तक कांग्रेस पार्टी प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी पहली सूची जारी कर सकती है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी राजस्थान की 10 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है।कांग्रेस के राजस्थान के प्रभारी सुखजिंद्र रंधावा ने प्रेस से बात करते हुए बताया कि आज राजस्थान की सीटों पर चर्चा हुई और बहुत सी सीटों पर सहमति बन चुकी है। रंधावा ने अशोक गहलोत के चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि अगर गहलोत चुनाव नहीं लड़ते तो उनका बेटा चुनाव लड़ेगा। दोनों एक ही हैं।जानकारी मिली है उसके अनुसार अलवर से ललित यादव के नाम पर सहमति बन चुकी है। चूरू से राहुल कस्वा के नाम पर भी सहमति बन चुकी है। झालावाड़ बारां प्रमोद जैन भैया के नाम पर सहमति बनी है। झुंझुनू से बृजेंद्र ओला के नाम पर आला कमान की सहमति मिली है। वहीं, टोंक सवाई माधोपुर से हरीश मीणा के नाम पर भी आलाकमान की सहमति बनने की सूचना मिल रही है। जोधपुर और टोंक की सीट को होल्ड पर रखा जा सकता है। जोधपुर से अशोक गहलोत और टोंक से सचिन पायलट के नाम पर अभी चर्चा जारी है।