
बीकानेर। शहर में रविवार को हुई चेन स्नैचिंग की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बस का इंतजार कर रही महिला की चेन तोड़कर फरार हुए इन बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया था।
व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई में एक नाबालिग सहित तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी दाउद ख़ान कोतवाली थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है, जो पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जांच कर रही है कि उन्होंने इससे पहले भी कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।