बीकानेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार देश भर में विधानसभा स्तरीय सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा का सत्याग्रह शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सम्पन हुआ।जसुस्सर गेट पर काबीना मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि भाजपा के मंत्री और पदाधिकारी भारतीय सेना और देश के जांबाज जवानों को अपमानित करने का कार्य कर रही है भारतीय सैनिक हमारा अभिमान है हमे गर्व है उनकी वीरता पर और भाजपा के मंत्री उन्हें अपने यहां चौकीदार रख लेने की बात कर रहे है जो कि सरासर उनका अपमान हैभाजपा की कथनी और करनी पर भी कटाक्ष करते हुए कल्ला ने कहा कि एक तरफ वे एक रेंक एक पेंशन की बात करते है दूसरी तरफ वे चार साल बाद रिटायरमेंट की बात करते है जो।कि देश के साथ छलावा है डॉ कल्ला ने कहा कि ये योजना देश की सेना की मजबूती और निपुणता को कम करने और स्थायित्व को खत्म करने का कार्य है हम इसका विरोध करते है
जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने दोनों स्थानों पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उनके मंत्री ये मानते है कि अब देश मे जो चाहे वो करलो कौन रोकने वाला है वे भूल जाते है कि कांग्रेस का एक एक सिपाही अपने देश की अस्मिता को बचाने में अपनी जान देने से भी गुरेज नही करता अग्निपथ योजना देश की सुरक्षा प्रणाली से खिलवाड़ करने की योजना है जिसका कांग्रेस आज सत्याग्रह के माध्यम से विरोध कर रही है अगर जरूरत पड़ी तो इस सरकार से सड़क पर संघर्ष में भी पीछे नही हटेंगे और किसी भी सूरत में देश की सुरक्षा प्रणाली से समझौता नही होने देंगे