बीकानेर ।केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी कर दी है। इसके बाद भी मध्य प्रदेश और राजस्थान ऐसे राज्य हैं, जहां देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल मिलता रहेगा। जानिए रेट कट के बाद पेट्रोल-डीजल का कितना दाम चुकाना होगा?केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत दी है। सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कम कर दी गई है। इससे पेट्रोल की कीमतें 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएंगी। इस फैसले के बावजूद भी मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें सबसे ज्यादा रहने वाली हैं। जानते हैं ऐसा क्यों?राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 118.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.92 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था। नई दरों के अनुसार पेट्रोल 108 से 109 रुपये के बीच और डीजल 93-94 रुपये के बीच रहेगा। वहीं, अजमेर में पेट्रोल 107-108 और डीजल 93-94 रुपये प्रति लीटर होगा। बीकानेर में पेट्रोल 120.26 रुपये प्रति लीटर से घटकर 110-111 रुपये के बीच और डीजल 96-97 रुपये के बीच मिलेगा। वहीं, श्रीगंगानगर में पेट्रोल 122.41 रुपये प्रति लीटर से घटकर 112-113 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96-97 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। इस तरह श्रीगंगानगर में अब भी देश का सबसे महंगा पेट्रोल मिलेगा।