बीकानेर। युवक की हत्या कर उसके शव को जलाने के बाद युवक के परिजनों ने इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी, पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पीबीएम अस्पताल मोर्चरी के आगे धरना आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल के समझाइश के बाद समाप्त हो गया। युवक की हत्या के तीसरे दिन शुक्रवार सुबह आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल धरना स्थल पहुंचे और मृतक के परिजनों से समझाइश की। जिसके बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हुए। मंत्री मेघवाल ने परिजनों को आश्वस्त किया कि इस मामले की जांच आईजी ओमप्रकाश के सुपरविजन में होगी एड.एसपी ग्रामीण सुनील कुमार करेंगे। मंत्री के आश्वासन के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए मान गए। धरने पर बैठे लोगों का आरोप था कि मृतक के परिजन गुमशुदगी रिपोर्ट लिखवाने के लिए एक थाने से दूसरे थाने के बीच चक्कर काटते रहे लेकिन पुलिस अधिकारियों ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो शायद बाबूलाल की हत्या नहीं होती। ऐसे में धरनार्थियों ने मांग की है कि पुलिस द्वारा हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिस अधिकारियों को निलंबित करना व हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।