बीकानेर। करंट लगने से केबल आपरेटर अतुलेश की मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। मृतक के परिजनों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मोर्चरी के आगे नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। परिजनों ने बताया कि मृतक कल किसी काम से तिलक नगर गया था।इसी दौरान सोफिया स्कूल के आगे एक गली से गुजरते हुए वह बिजली के खुले तारों की चपेट में आ गया इस दौरान करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां मौजूद लोग उसे पीबीएम अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजनों की मांग है कि बिजली कंपनी बी के सी एल की लापरवाही के चलते अतुलेश की जान गई है। परिजनों ने मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की है।