जयपुर।प्रदेश में कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बाद पहली बार प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 47 नए मरीज मिले हैं जो कि आंकड़ों के हिसाब से राहत देने वाली है। पिछले 24 घंटे के दौरान 46,953 नई जांचों पर संक्रमण दर 0.10 और 126 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर 98.95 प्रतिशत है।कोरोना के मामले लगातार घटने और एक्टिव केसों में आई कमी को देखते हुए सरकार भी कुछ और छूट देने पर विचार कर रही है, ताकि कोरोना के चलते आम आदमी को ओर राहत दी जा सके। प्रदेश मे वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगो ने अनलॉक-3 की गाइडलाइन के बाद वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगो ने प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं ।अब देवउठनी एकादशी तक तीन सावे बचे हैं। सूत्रों की मानें तो आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली मंत्रिमंडल बैठक में महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चाओं के साथ अनलॉक-4 में छूट का दायरा बढ़ाने पर गहनता से विचार विमर्श किया जाएगा । मंत्रिमंडल बैठक के बाद अनलॉक-4 की नई गाइडलाइन भी आ सकती है। इस गाइडलाइन का शादी-विवाह वाले और कारोबारियों को अधिक बेसब्री से इंतजार है, जिनका कारोबार अभी भी अनलॉक नहीं हुआ है।जैसे मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, कोचिंग सेंटर और शिक्षण संस्थाएं आदि।
ये हो सकती हैं नई गाइड लाइन
शादियों में उपस्थित जनों की संख्या 50 से बढ़ाकर की जा सकती है 100कारोबारियों की मांग पर कुछ अन्य छूट की भी संभावनासशर्त मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, कोचिंग इंस्टीट्यूट और शिक्षण संस्थान को खोलने की अनुमति दी जा सकती है।
बाजारों के समय में भी की जा सकती है एक से दो घंटे की वृद्धि
15 जुलाई से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल शर्तों के साथ खोले जा सकते हैंयूजी और पीजी फाइनल के छात्रों को भी शर्तों के साथ कॉलेज आने की अनुमति मिल सकती है।
पर्यटन उद्योग को भी राहत के छूट मिल सकती है।बाहरी आगंतुकों को राज्य में आने के लिए RTPCR के बजाय वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य किया जा सकता है