
बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में एक अधेड़ महिला का शव पानी की डिग्गी में मिलने से सनसनी फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज दोपहर करीब एक बजे पुलिस को पेमासर गांव में स्थित एक पानी की डिग्गी में 55 वर्षीय महिला का शव मिलने की सूचना मिली। मृतक की पहचान प्रेम कंवर के रूप में हुई है, जो इसी गांव की निवासी थीं।पुलिस ने शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया यह घटना आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के कारणों का पता चल सके।