Share on WhatsApp

भाजपा दंगा पार्टी, इसके नेता प्रदेश का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का कर रहे काम:कटारिया

 

बीकानेर। बीकानेर जिला प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया आज बीकानेर के दौरे पर रहे ,इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की वही प्रेसवार्ता कर मीडिया को सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी , इस दौरान प्रेसवार्ता के दौरान जिला प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और भाजपा को दंगा करने वाली पार्टी करार दिया । उन्होने कहा कि भाजपा के लोग देश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कही भी कोई भी दंगा या झगड़ा होता है तो भाजपा के लोग वहां पहुंच जाते है और दंगो को भड़काने का काम करते है।

प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने अपने बीकानेर दौरे के दौरान सभी उपखंडों पर पशु चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में चारे की कालाबाजारी नहीं हो। इसके लिए अधिकारियों की टीमें नियमित निरीक्षण करें। पशुपालकों की आवश्यकता के अनुसार चारा डीपो खोले जाएं। नहरबंदी के दौरान आमजन को पेयजल की सुचारु आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।आवश्यकतानुसार टैंकर के माध्यम से लोगो को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।टैंकर के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक राशि ना वसूली जाए इसका अधिकारीगण विशेष ध्यान रखें। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता के बाद उन्होंने जनसुनवाई कर लोगो की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रेसवार्ता से पूर्व जिला प्रभारी मंत्री लालचंद ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की । जिला प्रभारी मंत्री ने बैठक के दौरान विभागवार योजनाओं की समीक्षा करते हुवे सम्बंधित अधिकारियों को योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचने की बात कही ,इस दौरान उन्होंने कम प्रगति वाली योजनाओं से सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिए ,बैठक के दौरान जिला प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से एक एक कर विभिन्न योजनाओं व फ्लैगशिप योजनाओं की कार्यप्रगति के साथ ही योजनाओं की प्रगति में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली और योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *