बीकानेर। कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल पर बीकानेर शहर भाजपा ने जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए गए शपथ पत्र में तथ्य को छुपाने के आरोप लगाए हैं। लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल द्वारा नामांकन पत्र में दिये गए अपराधिक रिकॉर्ड संबधी शपथ पत्र में अपराधिक तथ्य छुपाने का आरोप बीजेपी ने लगाया है। इस संबंध में बीजेपी के जिला प्रवक्ता अशोक प्रजापत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आरोप लगाए हैं । उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल ने अपने नामांकन पत्र में दिये शपथ पत्र में अपराधिक रिकॉर्ड संबंधी तथ्य छुपाये है। उनकी जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में हिस्ट्रीशीट खुली हुई है तथा उन पर कई मामले कोर्ट में पेंडिंग है। जिसकी जानकारी प्रत्याशी गोविंद मेघवाल ने अपने शपथ पत्र में नहीं दी। ऐसे में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो तथा उनका नामांकन पत्र खारिज किया जाए। प्रजापत ने बताया कि इस संबंध में निर्वाचन विभाग को भी शिकायत भेजी गई है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम कोर्ट में जाएंगे।