
बीकानेर।पुलिस की जिला विशेष टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्पेशल टीम ने कार्यवाही करते हुए गजनेर रोड पुलिया के पास फायरिंग करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीएसटी प्रभारी सुभाष बीजारणिया व सदर सीआई सत्यनारायण गोदारा की टीम ने फायरिंग के आरोपियों को 28 घंटे के बाद गिरफ्त में लिया है। कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह इंदौलिया ने बताया कि फायरिंग करने के आरोप में सिकंदर, रिजवान, दाऊद को पकड़ लिया है। आरोपियों ने दो दिन पहले पैसों के लेनदेन को लेकर गजनेर पुलिया के पास जग्गू और हसन पर फायरिंग की थी।